Raveena Akshay: एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्में की है। दर्शकों को ये जोड़ी बहुत अच्छी लगती थी। 90 के दशक में इस जोड़ी ने सबके दिलों पर राज किया है। रवीना और अक्षय भी एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों रिलेशनशिप में थे और बात सगाई तक भी आ पहुंची थी। लेकिन शादी होने से पहले ही दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए। लेकिन तकरीबन 20 साल बाद अक्षय और रवीना एक साथ दिखाई दिए हैं।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक साथ आए नज़र

अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एक साथ देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। दरअसल अक्षय और रवीना एक इवेंट के दौरान मिले इस इवेंट में अक्षय कुमार को ‘स्टाइल हॉल ऑफ फेम’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस अवॉर्ड को देने के लिए खुद रवीना टंडन स्टेज पर आईं और उन्होंने अपने हाथों से अक्षय कुमार को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एक साथ देखकर खुश हैं फैंस

रवीना टंडन और अक्षय कुमार के फैंस उन्हें एक साथ देखकर बहुत खुश हैं। दोनों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। यह इवेंट मुंबई में हुआ था जहां कई फिल्मी सीतारे मौजूद थे। लेकिन अक्षय और रवीना ने सबका ध्यान अपनी और खींचा। दोनों इस दौरान काफी खुश नज़र आए। दोनों ने एक-दूसरे को हग किया और बातें की। वहीं रवीना ने मंच से अक्षय कुमार की तारीफ भी की।