Alvida Jumma Mubarak Wishes 2023: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना इबादत का महीना और यह सबसे पवित्र महीना माना जाता है। रमज़ान महीने के आखिरी शुक्रवार को अल-विदा जुम्मा या जमात-उल-विदा कहते हैं। इस दिन मस्जिदों में काफी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज़ पढ़ने आते हैं और घरों में भी इबादत का सिलसिला चलता रहता है। इस दिन दान देना भी बहुत अच्छा माना जाता है। इफ्तार के समय लोग एक दूसरे के घर में खाना भिजवाते हैं। इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ये दिन काफी खास माना जाता है। अलविदा का रोज़ा इस बार 21 अप्रैल 2023 को यानी आज मनाया जाएगा। आप इस मौके पर अपने और दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों के लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ करें और जमात-उल-विदा की मौके पर सभी मुबारकबाद दें।
Alvida Jumma Mubarak Wishes 2023
अल-विदा जुम्मा या जमात-उल-विदा के मौके पर भेजें बधाई सन्देश
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह
ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है
हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह
अलविदा जुमा मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
अलविदा जुम्मा 2023 मुबारक
आपके चेहरे पर हंसी सदा रहे
मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे
अलविदा जुमा मुबारक
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान
चला जायेगा वो मेहमान
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान

अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!