मशहूर एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ। इस हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमन खून से लथपथ नज़र आ रहे हैं। हमला उस समय हुआ जब अमन अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी एक शख्स हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जिम में घुस आया।
अमन धालीवाल बॉलीवुड में भी काम कर चुकें हैं वह जोधा अकबर और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में काम कर चुकें हैं। खबरों की मानें तो ये हमला तकरीबन सुबस साढ़े नौ बजे बजे हुआ। हमलावर ने पहले एक्टर को बंदी बना कर रखा है और कह रहा है कि उसे पानी चाहिए। लेकिन अमन धालीवाल ने उस हमलावर को धूल चटा दी। हलांकि अमन खुद काफी घायल दिखाई दिए। इस वीडियो में वह खून से लथपथ नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों ने एक्टर की मदद की और उस हमला वर को पकड़ लिया।
Punjab Internet Ban : पंजाब में इंटरनेट को लेकर नए आदेश जारी, पुलिस ...
Punjab Internet Ban: पंजाब के कई जिलों में आज से इंटरनेट सेवा शुरू होगी, कुछ ...
Woman robbed in Delhi: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में चाकू की नोंक पर महिला ...
Top 3 Traditinal Lohari Outfit Ideas For 2023 | HerZindagi | Shubhi Bharal ...