Agnipath Scheme: जब से केंद्र सरकर ने Agnipath Scheme का ऐलान किया, तभी से ही युवा तमाम शहरों की सड़कों पर उतर आए हैं। पिछले 3 दिनों से पूरे देश देख रहा है कि किस तरह से कई जगह Trains में आग लगाई जा रही है और Railways की तमाम संपत्तियों में तोड़फोड़ जारी है। हालांकि, लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए अबतक 500 से ज्यादा Trains कैंसिल हो गई हैं।
वहीं, इसी बीच आज यानि सोमवार को Indian Army की तरफ से नई भर्ती को लेकर Notification जारी कर दिया गया है। इस Notification के अनुसार इसके लिए July में Registration शुरू हो जाएगा। यही नहीं, इसके साथ ही अग्निवीरों की 06 अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में होंगी। जो कि कुछ इस प्रकार है-
1.जनरल ड्यूटी,
2-टेक्निकल,
3-टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन एग्जामनर),
4-क्लर्क/स्टोरकीपर,
5-ट्रैडसमैन टेक्नीकल-10वीं पास,
6-ट्रैडसमैन सामान्य (8वीं पास)
इसके साथ-साथ जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते है, उन सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिजीकल फिटनेट टेस्ट के लिए जरुरू मापदंड/मानदंड भी जारी किए गए हैं। हालांकि, इस भर्ती के अंतर्गत एक्ससर्विसमैन के बच्चों/वीर नारी/वीर नारी के बच्चों के लिए फिजीकल फिटनेस में छूट मिलेगी। जुलाई में रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीख जारी की जाएंगी सेना के अलग-अलग क्षेत्रीय रिक्रूटमेंट ऑफिल द्वारा।
तीन चरण होंगे भर्ती प्रक्रिया के
-फिजीकल टेस्ट
-मेडिकल टेस्ट
-लिखित परीक्षा
Agnipath Scheme पर बवाल के बीच Airforce में भर्ती प्रक्रिया शुरू | PM Modi | ...
Agnipath Protest : अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच BJP नेता रामसूरत राय क्या ...
Agnipath Scheme: अग्निपथ पर बवाल के बीच PM Modi से मिले तीनों सेना प्रमुख, कई ...
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर सेना की लगातार Press Conference से ठंडे पड़े प्रदर्शन ...