Amit Shah Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 14 फरवरी को ANI एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने आगामी कई राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर भी खुलकर बात की। गृह मंत्री ने कहा, बिहार और झारखंड में हमने लगभग नक्सवादी उग्रवाद को खत्म कर दिया है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ में शांति बहाल हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा इन तीनों राज्यों में पहले नक्सलवाद चरम पर था लेकिन अब वामपंथी उग्रवाद धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म हो रहा है।
#WATCH बिहार और झारखंड में वामपंथी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #AmitShahtoANI pic.twitter.com/B6izojP3RB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
गृह मंत्री ने इंटरव्यू में आगे कहा, "बिहार और झारखंड में वामपंथी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं।" इसके साथ ही उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन को लेकर कहा, मोदी सरकार ने देश के सामने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आतंकवाद को खत्म करने के प्रयासों का प्रदर्शन किया।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पाकिस्तान की आईएसआई खुफिया सेवा से जुड़ा है ...
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
बिहार रैली में अमित शाह को मिली कड़ी सुरक्षा;आतंकी हमले का खतरा; देखें वीडियो ...
Amit Shah Interview: चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- ‘2024 में ...