Amit Shah Arunachal Pradesh Visit: जानें क्या है 'शाह' नीति, चीन सीमा पर दिखेगा गृहमंत्री का दम
Anjum QureshiPublish Date: 10 Apr, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ करेंगे। इस प्रोग्राम का आरंभ भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में किया जाएगा। इस प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन के साथ ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) को मंजूरी दी गई है।
गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर, ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की करेंगे शुरुआत
‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ में उत्तरी सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉक में 2,967 गांव की व्यापक विकास के लिए पहचान की गई है। इस प्रोग्राम के तहत इन गांवों के जीवन गुणवत्ता में सुधार, गांवो में पलायन रोकने और सीमा सुरक्षा को मज़बूत करने में मदद करेगा। गृहमंत्री ‘स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम’ के तहत राज्य सरकार की नौ सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।