Sooryavansham letter: फिल्म जगत में महानायक और शहंशाह नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्में तो आपने जरूर देखी होगी। इन फिल्मों में से एक फिल्म ऐसी भी है, जो शायद ही किसी शख्स ने न देखी हो। दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे है। उस फिल्म का नाम ‘सूर्यवंशम’ है। टीवी स्क्रीन पर ‘सूर्यवंशम’ फिल्म को काफी लंबे समय से दिखाया जा रहा है।
हालांकि, अब इस फिल्म को बार-बार दिखाए जाने से एक दर्शक इस कदर नाराज हो गया कि उसने टीवी चैनल को ही पत्र लिख डाला। इतना ही नहीं, उसने इस फिल्म को बार-बार दिखाएं जाने को लेकर कई सवाल करते हुए इसे मानसिक प्रताड़ना तक बताया है।
यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक पोस्ट के जरिए डीके पांडे नाम के शख्स ने टीवी चैनल को पत्र में लिखा, 'आपके चैनल को Suryavansham फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार को अच्छे से जान गए हैं। हम लोगों को सूर्य़वंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देखकर उसे याद कंठस्थ हो चुकी है।'
इस शख्स ने इस पत्र में भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? का सवाल भी पूछा। इस शख्स का यह लेटर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गया है। नेटिजंस भी इस पत्र को देखकर अपने अनुभव साझा करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
क्या बोला Amitabh Bachchan ने बिस्कुट के ऐड में, जांच बैठी और दावा झूठा निकला ...
Shahrukh Khan ने Stage पर Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan से लिया आशीर्वाद, लोगों ने ...
‘Uunchai’ OTT release: When & where to watch Amitabh Bachchan- Boman Irani much hyped drama ...