Amritpal Singh: ISIS ने किए सुरक्षा के इंतजाम, विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल, घर से गायब पासपोर्ट
Anjum QureshiPublish Date: 24 Mar, 2023
Amritpal Singh: अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है साथ ही इस बात के भी पुख्ता इंतज़ाम कर रही है कि कहीं अमृतपाल विदेश ना भाग जाए। इसके लिए पुलिस अधिकारी अमृतपाल सिंह के घर पहुंचे और उसके परिवार के सदस्यों ने उसका पासपोर्ट मांगा। लेकिन घर वालों ने पासपोर्ट नहीं दिया। अमृतपाल के माता और पिता ने पुलिस कहा कि उसका पासपोर्ट घर पर नहीं है।
अमृतपाल का पासपोर्ट गायब
अमृतपाल के घरवालों का इस तरह से पंजाब पुलिस को पासपोर्ट न देना इस बात की और इशारा कर रहा है कि कहीं अमृतपाल देश छोड़ने की फिराक में तो नहीं है। खबरों की मानें तो इंटरनेट के ज़रिए 20 मार्च तक अमृतपाल अपनी फैमिली के संपर्क में था। पुलिस को अंदेशा कि अमृतपाल के घरवालों ने उसका पासपोर्ट उस तक पहुंचा दिया है। अमृतपाल के घरवालों ने अभी तक पुलिस की कोई मदद नहीं की है। माना जा रहा है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते भारत से बाहर जा सकता है। पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर बीएसएफ और एसएसबी अलर्ट पर है।