4.30PM
3 बजे तक अमरोहा में 60.31 प्रतिशत मतदान।
3.50PM
अमरोहा में दोपहर 1 बजे तक 43.22 प्रतिशत हुआ मतदान।
1.25PM
अमरोहा जिले में पंचायत चुनाव में आज दोपहर 11 बजे तक 27.71 फीसदी मतदान हुआ है।
8.55AM
Voting underway for the second phase of Uttar Pradesh Panchayat polls. Visuals from Asgari Pur Primary School in Amroha where people queue up as they await their turn to cast vote. pic.twitter.com/Q8hZRmmTGt
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2021
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान होना है। आज (19 अप्रैल) मतदान का दूसरा दिन है। आज यूपी में Phase 2 Voting है। दरअसल, 26 मार्च को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी थी। यूपी में चार चरणों में मतदान होने वाला है। मतदान की तारीख हैं- 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। आज मतदान का दूसरा दिन है। अमरोहा (Amroha) में लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है।
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए अमरोहा (Amroha) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Amroha Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। अमरोहा में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी। आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान।
Weather Update: Delhi-NCR में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट | Rain ...
लालजी पटेल ने श्रीरामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, कहा होलिका दहन पर रामचरितमानस ...
Weather Update: बारिश के लिए रहें तैयार, बदल सकता है मौसम का मिजाज, IMD ने ...
Weather Update : मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, बर्फबारी से पारा धड़ाम, ...