Anant Ambani Weight Gain: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाल ही में सगाई हुई है। इसी के साथ अनंत अंबानी के वज़न को लेकर इंटरनेट पर फिर से बातें शुरु हो गई है। 2016 में अनंत अंबानी ने सिर्फ 18 महीने में नेचुरल तरीके से 108 किलो वज़न कम किया था। उस समय अनंत अंबानी के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था । अनंत ने इसके लिए रोज 5 घंटे एक्सरसाइज किया करते थे। लेकिन अब जैसे ही उनकी सगाई हो गई वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके वज़न को लेकर चर्चाएं गर्म हो गईं है।
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अनंत को दमे की बीमारी थी। जिस कारण अनंत को काफी स्टेरॉयड दिए जाते थे अनंत का वजन बढ़ने का यही कारण है। इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी के मोटापे को लेकर भी खुलकर बातें की थी।
अनंत अंबानी के वज़न की वजह से सभी उन पर तंज कसते थे। लेकिनअनंत अंबानी ने सिर्फ 18 महीने में नेचुरल तरीके से 108 किलो वज़न कम किया था। उनका स्लिम फिगर देखकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि इतना ज्यादा वजन कम करना आसान नहीं होता, साल 2023 में फिर से अनंत का वजह फिर उतना ही बढ़ गया