Andrew Symonds Death: बीती रात ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस दुखद घटना से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा धक्का लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुखद हादसा शनिवार रात टाउन्सविले में रात करीब 10:30 बजे हुआ। इस एक्सीडेंट में साइमंड्स को काफी गंभीर चोटें भी आईं। हालांकि, उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एंड्रयू साइमंड्स की निधन के बाद से उनके प्रशंसकों और साथी खिलाडियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स अपने क्रिकेट करियर में कई बार विवादों में घिरे रहे और इन विवादों के चलते वे सुर्खियों में भी रहे। लेकिन इसके बावजूद वे एक नेकदिल इंसान भी थे।आज हम आपको ऐसे एक वाकया के बारे में बताने वाले है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।
For Watch Video, Click This Link
(वीडियो को देखने के लिए लिंक को क्लिक करें)
https://www.youtube.com/watch?v=tAqHW0Sg_14&t=142s
दरअसल, साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम में एक घरेलू मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी, तो एंड्रयू साइमंड्स बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी एंड्रयू साइमंड्स ने एक बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपनी जगह एक लड़के को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतार दिया और इस दौरान वे खुद बाउंड्री लाइन से बाहर जाकर खड़े हो गए।
ख़ास बात तो यह थी कि इस दौरान साइमंड्स ने माइक पहन रखा था और वह कॉमेंटेटर से बात भी कर रहे थे। साइमांड्स ने उसी वक्त डेविड हसी को बाउंड्री लाइन की तरफ बोल फेंकने लिए कहा और टॉम नाम के बच्चे ने बॉल को फील्ड कर वापस थ्रो किया।
इसके बाद साइमंड्स ने पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे को भी अपनी जगह फील्ड पर खड़ा कर दिया। मैदान पर फील्डिंग करने के बाद दोनों बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और इस दौरान पूरे ग्राउंड में तालियों बज रही थी और जमकर शोर भी हो रहा था। हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद ही साइमंड्स वापस मैदान पर आ गए थे। लेकिन इन दोनों छोटे बच्चों के लिए उन्होंने लाइफ का सबसे प्यारा मूमेंट बना दिया था।
Andrew Symonds Demise Andrew Symonds के करियर से जुड़े ये किस्से आपने नहीं सुनेंगे होंगे ...
Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की कार एक्सीडेंट में ...
India vs England : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी हो ...
Usain Bolt Coronavirus Positive: Usain Bolt कोरोना संक्रमित, Twitter Account पर वीडियो के ...