भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप में पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि सबके साथ न्याय होगा। पहलवानों की तरफ से विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष को पत्र लिखा है। और उनके सामने कुछ मांगे रखी है। प्रदर्शनकारी पहलवानों की आज भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत होगी।
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप
इससे पहले भी पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकत हुई थी लेकिन उसा बातचीत का कोई भी परिणाम नहीं निकला है। आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र लिखा है। और उनके सामने कुछ मांगे रखी हैं। उनमें से पहली मांग है कि यौन उत्पीड़न की शिकायत कमेटी गठित की जाए, कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए। कुश्ती महासंघ को चलाने के लिए एक कमेटी गठित की जाए। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से इस्तीफा लिया जाए।
इस्तीफा देने को तैयार नहीं पहलवान बृजभूषण शरण सिंह
जहां एक तरफ पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की बात पर अड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ बृजभूषण ने साफ कर दिया है कि वो अपना इस्तीफा नहीं देंगे। उनका कहना है कि मेरे उपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वो सभी झूठे हैं। ये सब दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित है। बृजभूषण ने कहा कि ये चंद वही खिलाड़ी हैं। जिनका करियर खत्म हो गया है।