Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अध्यादेश के विरोध में विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने में लगे हैं और इस सिलसिले वह कई राजनीतिक दलों से मिल चुके हैं। इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिले और उनसे समर्थन मांगा। पवार ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया और वह केजरीवाल के साथ अन्य विपक्षी दलों से भी समर्थन मांगेगे। आपको बात दें कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई है।