Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में आज (7 सितम्बर) को पाकिस्तान की भिड़ंत अफ़ग़ानिस्तान (PAK vs AFG) से होगी। बता दें कि, इस बार के टूर्नामेंट में शुरूआती लगातार 2 मुकाबले जीतने वाली अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान (PAK vs AFG LIVE) हल्के में नहीं लेगी। मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने की दम रखती है। यह मुकाबला बुधवार को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं, आज होने वाले इस मैच पर इन दोनों टीमों के साथ भारतीय फैंस की भी नजरें टिकी हुई है। पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद भारत के लिए फाइनल में जाने का रास्ता काफी कठिन हो गया है। ऐसे में भारत के लिए फाइनल में प्रवेश करने के लिए आज के मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान टीम को हराना बहुत ही जरूरी है। जिसके चलते भारतीय फैंस पाकिस्तान के हारने की प्रार्थना कर रहे है।
अफगानिस्तान: हज़रतुल्ला ज़ाज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक़, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, इफ्तिखार अहमद.