Assam Assembly Election : CAA को असम में हमेशा के लिए दफन कर देंगे : Badruddin Ajmal – Watch Video

Publish Date: 05 Mar, 2021 |
 

Assam Assembly Election : असम में विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेता अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेताओं की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जोर- शोरों से तैयारियां चल रही है।   विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बन रही है। इसी के चलते असम में कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट से गठबंधन किया है।  AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बदरुद्दीन अजमल ने Media से बातचीत करते हुए कहा कि, हमारा मकसद सिर्फ बीजेपी को राज्य में शिकस्त देना है। इसके साथ उन्होंने CAA को लेकर कहा कि, “CAA हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और इसे समाप्त करेंगे।” उन्होंने आग के कहा कि "हमने इस कानून को ना पहले माना है और ना ही आज मान रहे हैं। हम CAA को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।"

बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि, “हमारे गठबंधन में सीट साझा करना कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि हमारा मुख्य लक्ष्य असम से BJP की विदाई सुनिश्चित करना है। हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा CAA, किसान, चाय बागान मजदूर और बाढ़ है। हम CAA के खिलाफ लड़ेंगे और इसे समाप्त करके ही रहेंगे। अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में डी-वोटर की समस्या समाप्त हो।”

Assam Election Date 2021

चुनाव आयोग ने बताया कि असम में 3 चरणों में होंगे मतदान। वहीं मतगणना 2 मई को होगी

Assam Election Phases

पहला चरण- 27 मार्च

दूसरा चरण -1 अप्रैल

 तीसरा चरण - 6 अप्रैल

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept