Assam Election 2021: असम में अमित शाह बोले- बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे – Watch Video

Publish Date: 26 Mar, 2021 |
 

Assam Election 2021: असम में विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेता अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेताओं की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जोर- शोरों से तैयारियां चल रही है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने आज असम के मोरीगांव में रैली कौ संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह  ने Congress के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और उसकी गठबंधन सहयोगी एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह  ने कहा कि, “राहुल बाबा असम में पर्यटक बनकर आते हैं और कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल तो असम की पहचान हैं। अरे राहुल बाबा...आप असम को पहचान नहीं देते हो। महान असम की पहचान श्रीमंत शंकर देव और माधव देव, वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है। कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे।”

अमित शाह  ने आगे कहा कि, “असम में घुसपैठियों को रोकने का काम बदरुद्दीन अजमल सरकार नहीं कर सकती है। असम में घुसपैठियों को रोकने का काम केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है। मैं आज असम में कह कर जाता हूं कि कांग्रेस पार्टी कितना भी जोर लगा दे, बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे।  भाजपा ने असम को आंदोलन मुक्त और आतंकवाद मुक्त बनाया है।” आपको बता दें कि राज्य के 126 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में चुनाव होने वाला है। पहले चरण में 47 सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होने वाला है। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 1 और 6 अप्रैल को होने वाला है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept