Athiya Shetty: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वह आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो अपलोड़ करती रहती है और उनके फैन्स भी उनकी इन फोटोज-वीडियो को बहुत पसंद भी करते हैं।
वहीं, इसी बीच अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो अपलोड़ की है, जिसमे अथिया शेट्टी फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आ रही है, और वे इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत भी लग रही है। जिसके बाद से उनके इस फोटो को उनके फैन्स बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल, इस फोटो के पीछे किए जा रहे कमेंट की वजह है केएल राहुल।
View this post on Instagram
दरअसल, वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने अथिया शेट्टी की इस फोटो पर दिल का इमोजी बना कर भेजा। जिसके बाद राहुल के इस दिल वाले इमोजी के इस कमेंट पर दोनों के फैन्स ने मजे लेने शुरू कर दिए।
अथिया के इस फोटो को अब तक कुल डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही केएल राहुल के दिल वाली इमोजी के कमेंट पर भी 1800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ख़ास बात तो यह है कि लोग बड़े अतरंगी अंदाज में इस कमेंट पर रिप्लाई भी कर रहे हैं। वहीं, राहुल के इस कमेंट पर एक यूजर ने रिप्लाई देते हुए लिखा -भाई भाभी तो मस्त लग रही है, तो दुसरे यूजर ने दोनों से शादी करने का सवाल किया, जबकि के यूजर ने तो राहुल को इस आईपीएल में ट्राफी जीतकर अथिया को गिफ्ट देने तक की बात कह दी।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि दोनों ही स्टार्स के अफेयर्स की खबरें काफी लम्बे समय से चली आ रही है। यही नहीं दोनों को एक साथ कई स्पोर्ट पर भी देखा गया है। जन्मदिन से लेकर मैच में बनाए गए कुछ अच्छे रनों के बाद अथिया शेट्टी और सुनील शेट्टी द्वारा केएल राहुल के लिए स्पेशल पोस्ट डालन उनके फैंस के लिए स्पेशल और खास मूमेंट बन जाता है। ज्सिके चलते पिछले कई दिनों से इन दोनों की शादी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक किसी की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Bollywood Vs South: साउथ वर्सेज बॉलीवुड के विवाद पर कमल हासन का बयान आया सामने ...
Kapil Sharma announced his US-Canada Tour 2022; Check the details ...
Exclusive Interview: Jitendra Kumar & Chandan Roy on the Success of Panchayat 2 . Watch ...
BTS V & Blackpink Jennie dating? YG & Big Hit confuses ARMY, G-dragon Instagram pushes ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more