KL Rahul की जगह Axar Patel से कराए टीम इंडिया ओपनिंग, आंकड़ों का अंतर देता है गवाही

Publish Date: 24 Feb, 2023
KL Rahul की जगह Axar Patel से कराए टीम इंडिया ओपनिंग, आंकड़ों का अंतर देता है गवाही

Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। अबतक इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जबकि तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाना है। भारतीय नजरिए से देखें तो अबतक खेले गए मुकाबलों में काफी चीजें घटित हुई है। दरअसल, जहां एकतरफ केएल राहुल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है।

वहीं, टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी से भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम के इन खिलाड़ियों को ऊपर नंबर पर प्रमोट किया जाना चाहिए। जिसकी वजह यह है कि टेस्ट फॉर्मेट में न केवल गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी अब ऑलराउंडर की हाथों में ही आ गई है। 

अक्षर ने पूरी की पंत की कमी 

ऐसे में जो खिलाड़ी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने की बातें भी होने लगी है। खासतौर से भारतीय ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल को लेकर पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। जिसकी वजह यह है कि वे पिछले कुछ महीनों से तीनों ही फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम ऋषभ पंत की चोट के बाद से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी से भी जूझ रही है।

पंत की चोट के बाद ईशान किशन को टीम में मौका दिया गया, लेकिन वे भी प्रभावशाली नहीं रहे है। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी  रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने जिस तरह का खेल दिखाया है। उसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अक्षर पटेल अगर ओपनर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरते हैं, तो वे टीम को केएल राहुल के मुकाबले ज्यादा मजबूती दे सकते हैं। 

रनों के मामले में बहुत आगे अक्षर 

पिछले दो टेस्ट मैच में अक्षर पटेल की स्थिर बल्लेबाजी और शॉट सिलेक्शन ने सबको न केवल हैरान करके रख दिया,  बल्कि उन्होंने खुद को बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर भी साबित कर दिया। यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के खेले जाने तक अक्षर पटेल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। पहले नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा दो मैच की तीन इनिंग्स में 183 रन बना चुके हैं, तो अक्षर पटेल दो मैच की दो इनिंग में 79 की औसत से 158 रन बना चुके है। 

सबसे खास बात तो यह है कि कठिन पिच और परिस्थितियों में उनका यह प्रदर्शन उन्हें और भी ज्यादा खास खिलाड़ी बनाता है। जिस पिच पर पुजारा, कोहली, स्मिथ और वार्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं चल पाए, वहां अक्षर पटेल ने नौवें नंबर पर आकर लगाए दो अर्धशतक वाकई काबिलेतारीफ है। 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept