Azam Khan: Samajwadi Party के नेता और पूर्व मंत्री Azam Khan की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें Lucknow के Medanta Hospital में भर्ती कराया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।जिसके बाद उन्हें Lucknow के नामी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब Medanta की क्रिटिकल केयर टीम Azam Khan के इलाज में जुटी है। फ़िलहाल, Azam Khan की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इलाज में जुटी डॉक्टर्स की टीम
वहीं, मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया, "गुरुवार को आवश्यक जांच के बाद आजम खान को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। आजम खान की तबीयत अभी स्थिर है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।"
रामपुर सीट से विधायक है आजम खान
इस साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में रामपुर सीट से आजम खान ने जीत हासिल की थी। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा 20 मई को 27 महीने बाद आजम खान सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा भी हुए थे। इस दौरान सीतापुर जेल में भी उनकी 2 बार तबीयत बिगड़ी थी।