Female Cab Driver Viral Post: कोलकाता की एक लड़की की प्रेरणात्मक कहानी बहुत वायरल हो रही है। दीप्ता घोष नाम की यह लड़की पेशे से कैब ड्राइवर है। दीप्ता का परिवार उसी के उपर निर्भर है। उसकी कहानी को सुनकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं और दीप्ता के कैब चलाने के निर्णय की काफी सराहना कर रहे हैं। आइए जानते हैं दीप्ता की कहानी में क्या है खास?

महिला उबर ड्राइवर ने किया है बीटेक

परम कल्याण सिंह नाम के एक शख्स ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है। कि उन्होंने लेक मॉल जाने के लिए कैब बुक की जब उन्होंने कैब ड्राइवर से बात की तो वह एक लड़की थी। परम कल्याण सिंह जी जब उस कैब में बैठे तो और उस महिला ड्राइवर से बात करने लगे। उन्होंने ड्राइवर से उसकी शिक्षा के बारे में पूछा तो लड़की ने बताया कि उसने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। कइ बात से कल्याण जी बड़े हैरान हुए उन्होंने उस महिला ड्राइवर से आगे बात चीत जारी रखी। 

पिता की मृत्यु के बाद बनी उबर ड्राइवर

दरअसल, लड़की के पिता की मृत्यू 2020 में ही हो गई थी। दीप्ता के उपर उनकी मां और छोटी बहन की ज़िम्मेदारी आ गई। नौकरी करने के लिए उन्हें कोलकाता से बाहर जाना पड़ता लेकिन मां और छोटी बहन को छोड़कर वो नहीं जा सकती थीं। इसलिए उन्होंने कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया और 2021 से ही उबर के लिए ड्राइविंग करने लगी। वह हफ्ते में छ दिन लगभग 7 घंटे काम करती हैं और 40 हज़ार रुपये कमाती है और अपने परिवार की सारी ज़िम्मेदारी उठाती हैं। दीप्ता घोष की कहानी ने यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। उनके लिए यूजर काफी अच्छे और इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Viral Video: लड़की ने 500 और 200 रुपये के नोटों से बनाई अजीबो-गरीब ड्रेस, लोगों ने कहा - हमें कर दो गिफ्ट