योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘‘कुछ लोगों की फितरत है कि वह खाते हिंदुस्तान का हैं और गीत पूरी दुनिया के और दूसरे देशों के गाते हैं।’’ बाबा रामदेव ने कोई पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। पहले भी उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व अन्य नेताओं के खिलाफ बयान देते हुए आए हैं।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने श्री दक्षिण काली मंदिर घाट पर होली मनाई। तभी उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘‘ऐसा करके ये लोग देश के अंदर अपने प्रति ही अस्वीकार्यता, घृणा और नफरत का भाव पैदा करवाते हैं। राजनेताओं को तो ऐसे काम कतई नहीं करना चाहिए। भारत में रहकर जिन लोगों को यहां के लोगों से वोट लेकर नेता बनना है, वह लोग ऐसा कैसे करते हैं। यह सोचकर भी उनकी बुद्धि पर तरस आता है। समाज में कई प्रकार की हिंसा, घृणा और नफरत है। यह किसी भी देश के लिए शुभ नहीं है।’’ बाबा रामदेव ने कहा कि, ‘‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध हम सब एक ही पूर्वज और परमेश्वर की संतान हैं। जो खाइयां पैदा करते हैं वह सभी ढह जाएं। जातियों, मत, पंथ संप्रदाय के नाम पर विभाजन खत्म हो जाए यही होली का संदेश है।’’
Black Shirt Protest: राहुल गांधी की संसद में उनकी सदस्यता रद्द करने का कांग्रेस ने ...
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्रमोशन, केएल राहुल का डिमोशन ...
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त ...
Grammarly New CEO : अब भारतीय मूल के Rahul Roy Chowdhury संभालेंगे Grammarly की कमान ...