Bahraich Gram Panchayat Chunav Result 2021: यहां देखें Bahraich जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष का रिजल्ट


Bahraich Panchayat Chunav 2021 Final Aarakshan List: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए बहराइच (Bahraich) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Bahraich Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। बहराइच में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी। 

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान। 

 

Bahraich Block Pramukh Aarakshan List-

2

आपको बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश में 3051 पद जिला पंचायत सदस्यों के, 826 ब्लॉक प्रमुखों के, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार 194 ग्राम प्रधान और 7 लाख 31 हजार 813 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है। इनमें से 1 प्रतिशत ST), 21% (SC) और 27 % अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की गई हैं। बाकी की 51% सीटें सामान्य के लिए होंगी। इन सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।