Bajaj Pulsar 250cc launched : नई 2021 Bajaj Pulsar 250 (2021 बजाज पल्सर 250) और Pulsar 250F (पल्सर 250एफ) को भारतीय बाजार में लॉंच करदिया गया है। इस बाइक को दो वेरिएंट- Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 में लॉन्च किया गया है. नई Bajaj Pulsar N250 बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है, जबकि, Bajaj Pulsar F250 की दिल्ली एक्सशोरूमकीमत 1.40 लाख रुपये है.
नई बजाज पल्सर 250सीसी बाइक में 4-स्ट्रोक ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 24.5ps का पावर देता है और21.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
बाइक में मोनोशॉक सस्पेंसन है. साथ ही बाइक में काफी एडवांस और स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैम्प लगा है. ब्रेकिंग सिस्टमकी बात करें तो इसमें 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रीयर डिस्क लगा है. टायर बेहद शानदार लगे हैं जो रोड पर बाइक की ग्रिपको बनाए रखते हैं. काफी चौड़ा टायर है.
F250 को आप रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. N250 केवल सिंगल कलरटेक्नो ग्रे में उपलब्ध है.
नई पल्सर बाइक्स को नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने यंग कस्टमर को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश डिजाइनकिए हैं. नई पल्सर 250 सीरीज में नया फ्रेम, नया इंजन और नया फ्रंट फेस है. नई पल्सर का Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer SF 250 से सीधे मुकाबला होगा