Publish Date: 30 Nov, 2022
Author: Akhil Singhal
Bank Holidays in December 2022:आज नवंबर महीने का आखिरी दिन है और ऐसे में कल से साल 2022 के आखिरी महीने यानी दिसंबर महोने की शुरुआत होने जा रही है। दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होने के कारण बेहद ही खास होता है। इस महीने लोग ज्यादा से ज्यादा घूमने के लिए बाहर जाते है, तो क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार भी इसी महीने में पड़ता है। जिसके चलते इस महीने में बैंक की छुट्टी को लेकर भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
इस महीने कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
जिसकी वजह यह है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2022 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक दिसंबर महीने में दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा काम पेंडिंग है, तो आपके लिए इन 13 दिनों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है, ताकि उस हिसाब से ही शेड्यूल तय किया जा सके।
अलग-अलग शहरों के हिसाब से बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से दी गई है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग छुट्टियों इसलिए जारी करता है ताकि जिससे सभी ग्राहकों और कर्मचारियों को पहले से ही पता हो कि इस महीने बैंक कितने दिन बंद रहने वाला है।
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चलती रहेगी
हालांकि, यह ध्यान रखना आवश्यक है कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों पर भी काम करती रहेंगी। बैंक ग्राहक छुट्टियों के कारण बैंक शाखाओं में पैसा नहीं निकाल पाएंगे और न ही जमा कर पाएंगे। हालांकि, इन दिनों एटीएम, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चलती रहती है।
इस तारीख बंद रहेंगे बैंक
- 3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
- 4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
- 10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
- 12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
- 18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
- 19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
- 24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
- 25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
- 26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
- 29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
- 30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
- 31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद