Bank Holidays in March 2023: त्योहारों के महीने मार्च में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Publish Date: 25 Feb, 2023
Bank Holidays in March 2023: त्योहारों के महीने मार्च में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holidays in March 2023: साल का सबसे कम दिन वाला महीना फरवरी खत्म होने वाला है। ऐसे में अब मार्च महीने की शुरुआत होनी है। जिसे लेकर अभी से ही लोगों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। मार्च के महीने में होली, उगादी, चापचर कुट और श्री राम नवमी जैसे पर्व-त्यौहार पड़ रहें। जिस कारण यह महीना काफी हर्षोल्लास और महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस महीने अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है, तो इन कामों को करने में आप ढिलाई न करें। जिसकी वजह यह है कि इस महीने पड़ रहे त्योहारों और वीकेंड के कारण बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले है। ऐसे में पैसों के लेन-देन का काम न रुके, इसलिए इन दिनों के बारे में जानना महत्वपूर्ण हो जाता है।  

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार मार्च महीने में रविवार और दूसरे/चौथे शनिवार समेत कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार पर होने वाली छुट्टियां भी शामिल है। 

मार्च 2023 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियां

03 मार्च-चापचर कूट

05 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

07 मार्च- होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा

08 मार्च- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)

09 मार्च - होली (पटना)

11 मार्च- दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

12 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 मार्च -रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 मार्च- गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष

25 मार्च- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 मार्च- राम नवमी

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहती है उपलब्ध 

आपको बता दें कि त्योहारों पर पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय की जाती है। कई ऐसे त्योहार होते है, जो किसी राज्य विशेष या दो से तीन ही राज्यों में मनाए जाते है। जबकि कुछ त्योहार और राष्ट्रीय पर्व पर पूरे भारत में छुट्टी होती है। हालांकि, बैंकों की छुट्टी होने पर भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं काम करती रहती है। जिसके तहत एटीएम, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चलती रहती है।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept