Bareilly Panchayat Chunav 2021 LIVE Updates, Voting and Aarakshan List: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण आवंटन का काम अब पूरा हो गया है। UP Panchayat Chunav के लिए बरेली (Bareilly) में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण लिस्ट (Bareilly Gram Panchayat Aarakshan List) जारी कर दी गई है। बरेली में विकास भवन और ब्लॉक पर आरक्षण की लिस्ट चस्पा होगी।
Bareilly Panchayat Chunav Result 2021 - Click to Check
बरेली में अब तक 21% वोटिंग हुई है कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो रहा है. यह चुनाव ईवीएम के द्वारा नहीं मगर बेल्ट पेपर से होता है और यूपी चुनाव का रिजल्ट 2 मई को घोषित होगा
आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 3051 पद जिला पंचायत सदस्यों के, 826 ब्लॉक प्रमुखों के, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार 194 ग्राम प्रधान और 7 लाख 31 हजार 813 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है। इनमें से 1 प्रतिशत ST), 21% (SC) और 27 % अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की गई हैं। बाकी की 51% सीटें सामान्य के लिए होंगी। इन सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
Weather Update: Delhi-NCR में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट | Rain ...
लालजी पटेल ने श्रीरामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, कहा होलिका दहन पर रामचरितमानस ...
Weather Update: बारिश के लिए रहें तैयार, बदल सकता है मौसम का मिजाज, IMD ने ...
Weather Update : मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, बर्फबारी से पारा धड़ाम, ...