India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। अबतक इस टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके है, तो दो टेस्ट मैच खेले जाना अभी भी बाकी है। हालांकि, अब इस टेस्ट मैच के साथ ही वनडे सीरीज को लेकर भी चर्चा काफी तेजी से शुरू हो गई है।
जिसकी वजह यह है कि बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही ऐलान कर दिया है। यह तीन वनडे मैच 17 मार्च से 22 मार्च के बीच खेले जाएंगे। जिसमे केएल राहुल की जगह हार्दिक पांडया को उप-कप्तान बनाया गया है। जबकि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। हालांकि, इस सीरीज के लिए चयनित की गई टीम में एक बात फैंस को काफी चुब रही है।
यह मामला भारत के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन से जुड़ा हुआ है, जिन्हें इस सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है। जबकि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को एकबार फिर से टीम में जगह मिल गई है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सबको हैरान करके रख दिया है।
इस साल अक्टूबर और नवंबर महीने में एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में टीम सिलेक्टर्स के इस फैसले ने कुछ ऐसे संकेत दे दिए है कि केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है। हालांकि, टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल को भी जगह दी गई है, लेकिन पुराने अनुभवों को देखते हुए केएल राहुल को हटाए जाने की संभावना काफी कम है। दूसरी तरफ संजू सैमसन का वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ चुका है।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
खुशखबरी: WTC के Final में पहुंची Team India, भारतीय फैंस ने New Zealand ...
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम ने दलेर मेहंदी के गाने पर किया ...
WPL 2023, RCB vs UPW: स्मृति मंधाना से फैंस को बड़ी पारी की ...
IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूटेगा MCG का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? ...