Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए पूरी तरह एक्शन में आ गया है। दरअसल, शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह रुड़की में एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले ऋषभ पंत का फिलहाल देहरादून में इलाज चल रहा हैं। हालांकि, अब बीसीसीआई ने पंत के इलाज की बागडोर अपने हाथ में ले ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। यही नहीं, बीसीसीआई पंत के स्वास्थ्य को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता। जिस कारण जरूरत पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए विदेश भी भेजे जाने की बातें सामने आ रही है। बता दें कि इस हादसे में चोटिल हुए पंत अब पूरी तरह से खतरे से बाहर आ गए है। इसके साथ ही अब उनकी जान या करियर को भी किसी तरह का खतरा नहीं है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पंत के चेहरे के कुछ हिस्से पर चोट लगने और कटे घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई है। इसके साथ ही उनके दिमाग और रीढ़ की MRI भी की गई। जिसकी रिपोर्ट समान्य आई है। ऐसे में पंत को लेकर आई यह रिपोर्ट काफी राहत देने वाली है।
हालांकि, अभी भी पंत के लिए चिंता की बात उनके घुटने का लिगामेंट है। दरअसल, इस हादसे के दौरान उनका लिगामेंट फट गया है। जो क्रिकेट के मैदान में उनकी जल्द वापसी में बड़ी रुकावट साबित होती दिख रही है। हालांकि, इस बात को लेकर BCCI खुद मोर्चे पर उतर आई है।
Rishabh Pant ने दो लोगों को बोला शुक्रिया, जानें कौन हैं ये दो ...
Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी? जानें क्या ...
Mumbai के अस्पताल में भर्ती Rishabh Pant से मिलने पहुंची Urvashi Rautela? शेयर ...
Rishabh Pant Accident: जिस Hospital में भर्ती हैं Rishabh Pant, Urvashi Rautela ने किया उसी ...