Sachin Pilot vs Ashok Gehlot : राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा हैं प्रदेश की राजनीति गरमाती जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार निशाना साधा रही है, तो कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर पहुंच चुकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी के कुछ विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि पायलट गुट के नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से पैसे लिए है। वहीं, सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सीएम गहलोत के धौलपुर में दिए गए भाषण को सुनकर लगा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं हैं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….