Bhai Dooj 2022: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। भाई दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है। भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं।
तो वहीं, भाई शगुन के रूप में बहन को उपहार भेंट देते हैं। भाई दूज के दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन भी किया जाता है। जिसके पीछे यह मान्यता है कि इसी दिन यम देव अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन करने आए थे।
दो दिन पड़ रहा है भाईदूज का त्योहार
वहीं, इस साल भाई दूज का पावन पर्व दो दिन की तिथियों पर पड़ रहा है, जिस कारण लोग भाई दूज की तिथि को लेकर काफी कन्फ्यूज हो रहे है। जिसका कारण यह है कि आज 26 अक्टूबर को भाई दूज की तिथि शुरू हो रही है, और यह तिथि कल दोपहर पर समाप्त होगी। इस प्रकार से देखें, तो इस बार भाई दूज 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाना है।
भाई दूज 2022 मुहूर्त (Bhai Dooj 2022 Muhurat)
भाई दूज के शुभ मुहूर्त की बात करे, तो यह त्योहार 26 अक्टूबर की दोपहर 02.42 से शुरू होगा, जो कि कल 27 अक्टूबर की दोपहर 12.45 तक रहेगा। ऐसे में इस दौरान बहनें अपने भाई को तिलक लगा सकती है।