Bharat Bandh: श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) आज से शुरू हो गई है। इस दौरान बैंकों और कई औद्योगिक क्षेत्रों में इसका खासा असर देखने को मिला। बता दें कि सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और केरल में देखने को मिल रहा है। बंगाल में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा इस हड़ताल के मद्देनजर लेफ्ट के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लाक कर दिया है।
ट्रेड यूनियन की इस व्यापक हडताल का असर सडकों से लेकर रेलवे ट्रैक तक देखने को मिल रहा है। वहीं भारत बंद होने से लोगों को बड़ी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। यहीं नही यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को सफल कराने के लिए दुकानों तक को बंद करा दिया है। दूसरी तरफ, लोगों को इसके चलते लोगों को ऑफिस जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली विद्यार्थियों को भी स्कूल और कॉलेज में जाने के लिए कई कठिनाइयां उठानी पड़ रही है। जिसका कारण है कि यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और आने जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही हो पा रहा है।
वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को आज और 29 मार्च को 48 घंटे की देशव्यापी हडताल के दौरान ड्यूटी पर आने के लिए कहा है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जायेगा। कारण बताओं नोटिस का जवाब न देने वाले कर्मचारियों पर अनुशानात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।