Bharat Jodo Yatra: दिल्ली के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गयी है। दरअसल, आज यह यात्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शुरू हुई है। वहीं, यात्रा को लेकर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। कड़ाके की ठंड में भी दूर-दूर से कांग्रेस कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन तक चलेगी। यूपी के तीन जिलों में होने वाली इस यात्रा में राहुल गांधी एक बार फिर टीशर्ट में दिखाई दिए। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे बड़े भाई, तुम पर सबसे ज्यादा गर्व है। सत्ता की ओर से पूरा जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, ताकि इनकी 9 राहुल गांधी की छवि खराब की जा सके, लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे। एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन वह डरे नहीं। वह योद्धा हैं।"
इस दौरान प्रियंका ने राहुल गांधी की ठंड में पहनी चर्चित टी-शर्ट को लेकर एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती ? मैं उनसे कहती हूं कि उन्होंने सत्य का कवच पहना हुआ है। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा।"