BHU News: भारत की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्विद्यालय (Banaras Hindu University) में फिर एक बार विवाद सामने आया है और यह विवाद इफ्तार पार्टी को लेकर मचा हुआ है।
दरअसल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में बुधवार की शाम रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। इसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ महाविद्यालय के रोजेदार शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने अपना रोजा खोला। जिसके बाद इस बात से गुस्साएं यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुलपति प्रो सुधीर कुमार का पुतला फूंका और कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की।
वहीं, हंगामा करने वाले छात्रों का कहना है कि BHU में पिछले पांच साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ है, ऐसे में इस साल पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है। यही नहीं, छात्रों ने इफ्तार पार्टी का विरोध करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर कुलपति को इफ्तार पार्टी का आयोजन करना है, तो वे जामिया या जेएनयू में जाएं।
वहीं, अब इस मामले में एडमिनिस्ट्रेशन का एक बयान सामने आया है, जिसमे कहा गया “यह एक पुरानी परंपरा है, जिसे निभाया गया है इसका किसी भी तरह से राजनीतिक दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। फिलहाल छात्र शांत हैं, आगे लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराएगी”।