Big Boss, Big Idea के नये एपिसोड में Marcellus Investment Managers के Founder Pramod Gubbi से बातचीत हुई। Jagran Business की Consulting Editor Geetu Moza के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय बाजार पर भी Global Slowdown का असर दिख सकता है, लेकिन भारत की स्थिति दूसरे इमर्जिंग मार्केट की तुलना में काफी अच्छी है।
इसकी वजह यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी हद तक Domestic Consumption पर आधारित है, जिसके चलते भारतीय बाजारों की चाल तय करने में घरेलू स्थितियां ज्यादा अहम भूमिका निभाती हैं। Marcellus के Pramod Gubbi ने आगे कहा कि अगर कुछ समय तक महंगाई बनी रहती है तो निवेशकों के लिए यही बेहतर होगा कि वो उन स्टॉक्स पर फोकस करें, जिनकी अपने प्रोडक्ट्स पर price ceiling मजबूत है, यानी ऐसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाएं, जो बढ़ती उत्पादन लागत की स्थिति से निपटने के लिए अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने की क्षमता रखती हैं।
Pramod Gubbi का मानना है कि अगले दशक में बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। यह इंफ्रा और फाइनेंशियल जैसे सेक्टरों के लिए अच्छा संकेत है। सप्लाई से जुड़ी समस्याओं और COVID की चुनौती के बावजूद नियर टर्म में IT सेक्टर और ऑटो शेयरों में रिकवरी देखने को मिलेगी। हालांकि सेमी-कंडक्टर की आपूर्ति को लेकर अभी भी दिक्कतें हैं। लेकिन इसकी कमी कुछ हद तक कम हो गई है। IT सेक्टर में लबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर विकल्प है। साथ ही, बैंकिंग और केमिकल सेक्टर पर नजर रखें। लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पीरियड, स्मॉल और मिड-कैप फंड्स से जुड़े रिस्क को कम करने में भी मदद करता है। आगे उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों का भारत की तरफ रुझान बढ़ा है। साथ ही, चीन के बाद भारत एक बड़ा बाजार है।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC
DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX