Big Boss, Big Idea के नये एपिसोड के बातचीत में Goldilocks Premium Research के Founder Gautam Shah मौजूद रहे। Jagran Business की Consulting Editor Geetu Moza के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कई ग्लोबल वजहों से मार्केट करेक्शन मोड में है और अभी करेक्शन पर ब्रेक लगने की उम्मीद है। बैंक सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर, कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में फायदा मिल सकता हैं। बैंकिंग सेक्टर में ICICI Bank भारती एयरटेल, HUL और L&T पर नजर रखें, 3 साल के लिए IT में निवेश कर सकते हैं।
Gautam Shah से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि RIL के चार्ट्स मीडियम टर्म में निवेश अच्छे हैं। क्या आने वाले समय में इसमें रिकवरी होगी या करेक्शन गहराएगा ? बाजार को ऊपर ले जाने में RIL और बैंक अहम भूमिका निभाएंगे, अब कौन से सेक्टर में दिखेगी तेजी? इन सभी सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग सेक्टर पर बुलिश नजरिया, ICICI बैंक निवेश के लिए बेहतर, सरकारी बैंकों में निवेश के अच्छे मौके और क्वालिटी वाले शेयरों में निवेश पर जोर दिया। Auto Sector पर निवेश, आने वाले समय में IT में तेजी की उम्मीद होने की बात भी कही। इस सबकी जानकारी इस वीडियो में शामिल है। इस वीडियो में बताया गया कि जैसे जैसे आपका इस क्षेत्र में ज्ञान और एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने का जोख़िम उठा सकते हैं।बताया गया कि जब आपको ये भरोसा हो जाए कि आप शेयर मार्केट में सटीक और बेहतर जानकारी हासिल कर चुके हैं तभी इसमें निवेश करने के लिए कदम को आगे बढ़ाए। इस वीडियो में बताया गया कि नए निवेशकों को दो पोर्टफोलियो बनानी चाहिए, पहला इंवेस्टमेंट और दूसरा एक्टिव पोर्टफोलियो बनाएं। बाजार में रिस्क मैनेजमेंट बेहद जरुरी है।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC
DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX