Big Boss Big Idea: Macro Mosaic Investing & Research के Founder, Manish Dangi ने Jagran Business की Consulting Editor, Geetu Moza के साथ Global Recession की आशंकाओं के बीच 2023 में कहां करें निवेश? इस बारें में बातचीत की। Debt and Equity Mutual Funds में क्या है अंतर, कहां है सबसे ज्यादा रिस्क और मुनाफा? Investors को Invest से किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? साल 2023 में कहां करें Investment, जिससे निवेशकों को हो सकता है अच्छा मुनाफा? उन्होंने Market से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, जो कि Investors के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Manish Dangi ने बताया कि, 2023 में एक तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका हैं। जिससे 2023 में World Economic Growth 2.5% रहने की उम्मीद है। वहीं पिछले 25 सालों के एवरेज से कम ग्रोथ रहने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कोविड की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 15% का नुकसान हुआ है। लेकिन कॉरपोरेट प्रॉफिट बढ़ने से मार्केट की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। साथ ही DIIs की भागीदारी बढ़ने से बाजार की स्थिति अच्छी रही।
इसके अलावा 45-60 साल के FIIs की जनसंख्या कम हुई है। आने वाले समय में FIIs की Manish Dangi ने बताया कि इक्विटी में निवेश के लिए लंबा नजरिया जरुरी होता है। निवेशक रिस्क प्रोफाइल देखकर ही डेट-इक्विटी में निवेश करें।साथ ही बाजार में निवेश करने से पहले अगले 10 सालों के रिटर्न का आकलन जरूर करें।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX