BIGG BOSS 16 Grand Finale: सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर साल 2022 में शुरु हुआ था और अब चार महीने बाद बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले की और बढ़ रहा है। 12 फरवरी यानि 3 दिन बाद इसका रात 9 बजे इसे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।

बग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पांच कंटेस्टेंट्स होंगे जिनमें प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल हैं। इन पांचों में से किसी एक के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। और 21 लाख 80 हजार रुपये के साथ एक चमचमाती कार भी जीतने वाले कंटेस्टेंट्स के हाथों में दी जाएगी। सलमान खान और बिग बॉस के फैंस इस फिनाले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा इंतज़ार उनको इस बात का है कि इस बार के सीज़न में कौन जीतेगा।

बिग बॉस सीज़न 16 को लेकर लोग बना रहे है मज़ेदार Memes


ref="https://twitter.com/NimritAhluwalia?ref_src=twsrc%5Etfw">@nimritahluwalia and @sumbul_touqeer bond in Bigg Boss 16😍💜💥

#nimritkaurahluwalia #sumbultouqeerkhan #BiggBoss #biggboss16 #memes #meme #sidharthmalhotra #kiaraadvani #SidKiara #wedding pic.twitter.com/RQihHqZP7j

— BTownKiBilliTelly (@bkbtelly) February 3, 2023