सलमान खान का शो बिग बॉस सीज़न 16 भी दर्शकों की पहली पसंद रहा। दर्शकों को अब इस शो के ग्रैंड फिनाले का इंतज़ार है जिसमें मात्र दो ही दिन बचे हैं। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को दिल खोल कर वोट दे रहे हैं और उन्हें सापोर्ट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मानों इस शो को लेकर जंग छिड़ गई है। ऐसे में बिग बॉस सीज़न 7 की विनर गौहर खान ने सीज़न 16 की जो बात कही है इससे सोशल मीडिया पर बहस और भी ज्यादा गर्म हो गई है।
बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने इस सीज़न 16 के विजेता का नाम बताया है जिसके बाद दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि कहीं बिग बॉस शो फिक्स्ड तो नहीं है? गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा है कि ‘‘मुझे गट फीलिंग आ रही है कि इस बार विनर प्रियंका चाहरा चौधरी होंगी‘‘
गौहर खान के अलावा युविका चौधरी ने भी बिग बॉस 16 की विनर प्रियंका चाहर चौधरी को ही बताया है। युविका ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि ‘‘एमसी स्टैन जनता की पसंद हैं लेकिन चैनल की पसंद प्रियंका चाहर चौधरी है।”
इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी बिग बॉस 16 का विनर प्रियंका चाहर चौधरी को ही बताया था | उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था की “मैं अपने अनुभव से बताया है कि इस सीजन का विजेता कौन होगा? कुछ भी कर लो जीतेगी प्रियंका चाहर चौधरी ही | मैंने बहुत पहले ही बिग बॉस देखना छोड़ दिया, लेकिन बिग बॉस 16 के पहले हफ्ते में ही यह अंदाजा लग गया था | तीन साल का एक्सपीरियंस जो है|”
Shehnaaz Gill weight loss journey; how the actress transformed herself in just six months ...
Nimrat Kaur Birthday: Here are some best performances given by the actress | The LunchBox ...
Shahrukh Khan के लिए Abdu Rozik का क्रेज़, Pathaan देखने के लिए बुक किया पूरा ...
IPL 2023: Trophy जीतने के लिए KL Rahul कर रहे है जमकर मेहनत, शेयर की Video
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक