Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने न सिर्फ फिल्मों की दुनिया में बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया है। सलमान खान का इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ ने काफी सफलता हासिल की है। अब बिग बॉस फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीज़न-2 को होस्ट करेंगे। इसका पहला सीज़न करण जौहर ने हॉस्ट किया था। 

सलमान खान ‘Bigg Boss OTT Season-2’ को करेंगे होस्ट 

सलमान खान का ‘बिग बॉस’ शो इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे फेमस शो है और भाई जान को इस शो को होस्ट करते हुए देखना फैंस को बहुत पसंद आता है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो के साथ यह भी साफ हो गया है कि इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ को करण जौहर ने होस्ट किया था। 

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का प्रोमो हो रहा है वायरल 

सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। अब ये मोस्ट अवेटेड शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। इस शो का प्रोमो भी जमकर वायरल हो रहा है। सलमान खान बिग बॉस शो को कई सालों से टीवी पर होस्ट कर रहें हैं। अब वह ओटीटी पर भी इसे होस्ट करेंगे। बात करें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss OTT contestants list)  की तो शो के मेकर्स ने अभी तक इसकी जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें कि ये शो जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा।