Bihar Assembly Election 2020: पिता का विश्वास, Luv सिन्हा को मिलेगा बिहार का Love- Watch Video

Ragini SinhaPublish Date: 03 Nov, 2020

Bihar Assembly Election 2020:  Bihar Election 2020 Phase 2  के लिऐ आज से वोटिंग सुरु हो गई चुकी है। इस election में बिहार की राजधानी पटना के साथ साथ कुछ बड़े शहर और जिलों में चुनाव हो रहे हैं। Patna, Bankipur, Danapur, Maner, Nalanda, Rosera, Hasanpur, Raghopur, Hajipur, Lalganj. आज बिहार के पूर्वे CM लालू यादव के दोनों बेटो की किस्मत भी सील होगी। तेजस्वी यादव Raghopur, Vaishali से और Tej Pratap Yadav Hasanpur, Samastipur सीट से लड़ रहे हैं। वहीं Plurals पार्टी की Pushpam priya chaudhary और शत्रुघन सिन्हा के बेटे Luv sinha भी पटना की Bankipur सीट से लड़ रहे हैं। शुरूआती दौर में मतदान धीमे होने के बाद अब मतदान की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर,मास्क, दस्ताने और सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तैयारी की है। आपको बता दें कि लव सिन्हा लगातार बिहार में सभाएं कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं। वहीं, अब तो उनके छोटे भाई कुश सिन्हा ने भी चुनाव को संभालने का जिम्मा ले लिया है। इसी कड़ी में आज दोनों के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वहां बदलाव की लहर है। मुझे विश्वास है कि परिणाम लव सिन्हा और बिहार के विकास के पक्ष में ही होंगा। बता दें कि बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से लव सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

दूसरे चरण में कितने मतदाता है ?

कुल मतदाता      - 2,86,11,164

पुरुष  मतदाता    - 1,50,33,034

महिला मतदाता   - 1,35,16,271

थर्ज जेंडर          - 980

सर्विस वोटर      - 60,879

 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept