Bihar Budget 2023 : बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने आज यानी 28 फरवरी को वार्षिक वर्ष 2023- 24 का बजट विधानसभा में पेश किया। बजट भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10 .98 लगभग 11 प्रतिशत है। इतना ही नहीं पूरे देश में आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में बिहार विकास कर रहा है। बिहार के विकास के लिए हम लोग विशेष दर्जा की मांग करते रहे हैं।
राज्य विधानसभा के समक्ष बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी पिछले वर्ष की तुलना में केंद्र से प्राप्त अनुदान में गिरावट जैसी चिंताओं को हरी झंडी दिखाई, हालांकि केंद्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी में वृद्धि देखी गई। आपको बता दें कि वर्ष 2023-24 के लिए 2,61,885.40 करोड़ रुपये का कुल प्रस्तावित बजट व्यय, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 24,194.21 करोड़ रुपये अधिक था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…