Bageshwar Dham Sarkar in Bihar: बिहार के पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हनुमंत कथा कहने आए हैं। आज बुधवार (17 मई) को इस कथा का आखिरी दिन है। बाबा की इस कथा में रोजाना लाखों की संख्या में कथा सुनने वाले लोगों की भीड़ जमा रही।इस कथा के दौरान बिहार की राजनीति में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिली। वहीं, बयानों का सिलसिला भी लगातार देखने को मिला।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का सपना बिहार से ही पूरा होगा। जिस दिन 13 करोड़ बिहारियों में से 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे, उसी दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ जाएगा।'
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाली बात को लेकर पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया। सीएम नितिश कुमार ने कहा, "किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकारी नहीं है। किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता। किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं। अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो उसपे क्या कहें। सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है।"