Bihar Election 2020: Mahagathbandhan की Final लिस्ट जारी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को इस सीट का मिला टिकट- Watch Video

Ragini SinhaPublish Date: 16 Oct, 2020

Bihar Election 2020: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेतत्व वाले महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने गुरुवार को राज्य की सभी 243 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस ने सवर्णों पर भरोसा किया है तो जदयू और राजद ने पिछड़ों और अतिपिछड़ों पर अपना दांव लगाया है। कांग्रेस ने तो अपने खाते की लगभग आधी सीटें सवर्णों के हवाले कर दी है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत राज्य की 243 सीटों में से 144 राष्ट्रीय जनता दल, 70 कांग्रेस और 29 सीट वाम दलों के खाते में आयी हैं। वाम दलों को मिली 29 सीटों में से भाकपा को 6 सीटें, माकपा को 4, भाकपा माले को 19 सीटें दी गई हैं। बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले ही दो चरणों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी, जबकि राजद भी अपने प्रथम चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने शुत्रघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वह भाजपा नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नवीन को चुनौती देंगे।  



पहला फेज (Bihar Election 2020: Phase 1 Voting Schedule)- बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय। इन जिलों में पहले चरण में वोटिंग होगी। पहले फेज के लिए 71 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।  दूसरा फेज (Bihar Election 2020: Phase 2 Voting Schedule)- गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर और खगड़िया। इन जिलों में दूसरे चरण में वोटिंग होगी। दूसरे फेज के लिए 94 विधानसभा सीटों के लिए 03 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरा फेज (Bihar Election 2020: Phase 3 Voting Schedule)- पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णियां, अररिया, किशनगंज और कटिहार। तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि  10 नवंबर को वोटों की मतगणना होगी।






 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept