Bihar Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है और वोटों की गिनती देर रात चलने वाली है। इसी बीच कई नेताओं ने फिर एक बार ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। कहा जा रहा है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड की गई है। जिसके चलते NDA को बढ़त मिल रही है। इसी बीच चुनाव आयोग Presss Confrence कर कहा कि, ईवीएम मशीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके साथ कोई छेड़छाड़ नही हो सकती। चुनाव आयोग ने अपना 2017 में कही गई उस बात को भी याद दिलाया। जिसमें चुनाव आयोग सभी पार्टियों को चैलेंज दिया था कि वो ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके दिखाए, तब कोई भी पार्टी सामने नहीं आई थी। चुनाव आयोग ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण गिनती में देर हो रही है। अभी 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती बाकी है साथ ही इस बार कोरोनावायरस के कारण Polling Booth ज्यादा बनाएंगे थे। लेकिन फिलहाल एनडीए ने 130 सीटों और महागठबंधन ने 103 सीटों पर चल रही है। लेकिन अभी ये Final नहीं हुआ है। पिछले 2 घंटे से NDA ने बढ़त बना रखी है। इससे पहले की बात करें तो राजद आगे चल रही थी, लेकिन अंतिम घंटों में एनडीए आगे हो गई है। हालांकि अभी कुछ कह नहीं सकते कि किसकी जीत होगी। कई राउंड की गिनती अभी भी होनी बाकी है। आंकड़े कभी भी बदल सकते हैं। लेकिन अभी की बात करें तो अभी एनडीए का पलड़ा भारी लग रहा है। ऐसे में बीजेपी और जदयू के कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को 123 सीटों पर बढ़त मिली है। इस खुशी में JDU कार्यकर्ताओं ने पटना में जश्न मनाया। वहीं फाइनल नतीजे की बात करें तो चुनाव आयोग के अनुसार कोरोना काल की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चल सकती है। कोरोनावायरस की वजह से वोच के गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम (EVM) हैकिंग की बात लेकर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?'
EWS: SC के फैसले पर भड़के Congress Leader Udit Raj, 'जातिवादी मानसिकता' ठहराया ...
Indian Idol host Aditya Narayan will quit TV in 2022, wants to give time to ...
UPPSC PCS 2020 Toppers List : यूपी पीसीएस फाइनल रिजल्ट घोषित, जिसमें ...
Dance Deewane Guest Udit Narayan and Anu Malik to grace the with their musical beats, ...