Tejashwi Yadav: Bihar की राजनीति में एकबार फिर से सियासत तेज हो गई है। जिसकी वजह यह है कि RJD विधायक ने Tejashwi Yadav के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा दावा किया है। दिनारा विधानसभा से आरजेड़ी विधायक Vijay Mandal ने मंगलवार को दावा किया है कि बिहार की कुर्सी पर Tejashwi Yadav जल्द ही विराजमान होने वाले है। हालांकि, इस बयान के बाद आरजेड़ी और जेडीयू के बीच खींचतान तेज हो गई है।
विजय मंडल ने कहा, 'साल 2025 अभी काफी दूर है, ऐसे में अगले महीने यानी मार्च 2023 में होली के बाद Tejashwi Yadav बिहार के CM बन जाएंगे।' उन्होंने दावा किया हैं कि खुद CM Nitish Kumar उन्हें प्रभार सौंपेंगे। जबकि इस पद सौंपने के बाद नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh ने कहा था कि 2025 तक Nitish Kumar ही Bihar के CM रहने वाले हैं।