Bihar Panchayat Chunav 2021:
बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं। चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे। चुनाव होने से पहले ही एक भोजपुरी गाना काफी ट्रेंड हो रहा है। इस बार के चुनाव और इस गाने में थोड़ी बहुत समानताएं हैं। दरअसल, हालहीं में गुंजन सिंह का नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम है - ‘अबकी लीजियेगा वोट सकरकंद मुखिया जी’ (Abki Lijiyega Vote Sakarkand Mukhiya Ji). यह गाना गुंजन सिंह के ही एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज कर दिया गया है।
वैसे तो आजकल भोजपुरी गाने आते ही धूम मचा देते हैं। काफी तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो जाते हैं। वैसे ये गांव के लोगों को वोट देने के लिए जागरुक करने का काफी अच्छा तरीका है। गांववालों को भी यह अंदाज खूब भा रहा है।
इस भोजपुरी गाने को गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने पंचायत चुनाव से रिलेट कर के ही बनाया है। जिस प्रकार इस गाने को फिलमाया गया है। गाने के लिरिक्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। कुछ ही देर में इस गाने को लाख से भी अधिक लाइकस मिल चुके हैं। साथ ही इसे कई बार शेयर किया गया है। गांव के लोगों को इस गाने के जरीए जागरुक किया जा रहा है। अभी तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 362,908 लोग इसे अभी तक देख चुके हैं। आंकड़ा अभी और बढ़ता ही जा रहा है।
बता दें कि पंचायत चुनाव का पहले दिन की वोटिंग 24 सितंबर को होने वाली है। चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू हो गया है। इनमें शामिल है- बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर।
Bhojpuri actress Rani Chatterjee का ‘Sarak Jata saree Raja ji’ गाने का टीजर ...
Jahnvi Kapoor की फिल्म Gunjan Saxena-The Kargil Girl, Netflix पर 12 अगस्त को ...
Watch Netflix Upcoming Film: Netflix ने किया बड़ा ऐलान, 17 नई फिल्मों और ...
Airport Looks: इन सेलेब्स ने एयरपोर्ट पर अपने लुक से बिखेरे जलवे ...