Bihar Train Loot: दिल्ली से कोलकाता जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना के बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हथियारबंद लुटेरों ने जमकर लूटपाट की। लुटेरों ने कई यात्रियों से बंदूक की नोक पर जबरन उनका पर्स, मोबाइल और गहने छीन लिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तड़के करीब 3 बजे की है। दरअसल, जैसे ही ट्रेन कुशेश्वर और मझौली हॉल्ट के बीच पहुंची, तो किसी ने अचानक ट्रेन की चेन खींची। जिसके बाद ट्रेन की कुछ बोगियों में 20 से ज्यादा हथियारबंद लोग सवार हो गए। ट्रेन में सवार होते ही बदमाशों ने यात्रियों का सामान छीनना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। हालांकि, इस लूट की घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है।