Viral News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बहुत ही अजीबों-गरीब मामला सामना आया। दरअसल, यहां एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) का अपहरण कर जबरन शादी करा दी गई, यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मामले की जांच में यह बात सामने आई कि बीमार जानवर की जांच की आड़ में पशु चिकित्सक को लगभग 12 बजे घर बुलाया गया, लेकिन बाद में तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
हालांकि, जब वह (सत्यम) चिकित्सक काफी देर तक घर नही लौटे, तो घर के सभी लोग इस बात से चिंता में पड़ गये, जिसके बाद उन्होंने फोन करके इस बात की सूचना पुलिस को दी। कथित अपहरण के बाद पशु चिकित्सक के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Bihar | A veterinarian was abducted and forcibly married in Begusarai
— ANI (@ANI) June 15, 2022
"He was called around 12pm to check on a sick animal, after which 3 people kidnapped him. Everyone in the house was worried after which we went to the police.” said a relative of the victim (14.06) pic.twitter.com/OYA1lQWoBi
जिसके बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा, "हमने स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और अन्य अधिकारियों से स्थिति को देखने के लिए कहा है। आरोपी को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।"
इसके अलावा सत्यम के पिता का आरोप है कि मंडप में उनका बेटा जिस तरह से निराश हालात में बैठा है और उसका चेहरा उतरा है इससे साफ पता चलता है कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। जबरन बेटे को नशे का सेवन करवा कर मंडप में बैठाया गया है। इस मामले में हमने पुलिस में शिकायत की है।
दूल्हे का अपहरण या 'पकड़वा विवाह' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक आम घटना है, जिसमें कुंवारे लोगों को बंदूक की नोक पर शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। संभावित कुंवारे, ज्यादातर वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा वाले, दुल्हन के परिवार द्वारा अपहरण कर लिए जाते हैं।
Haridwar News: दूल्हा समय से पहले लेकर निकला बारात, तो गुस्साएं दोस्त ने ...
Lalchi Dulha Viral Video: सिंदूर के बदले दूल्हे ने मांगी बाइक, कहा- दहेज ...
Wedding Viral Video: शराब के नशे में दूल्हें ने साली के साथ की ...
UP Viral News: व्यस्त सड़क पर दूल्हें ने किया Dance, तो पुलिस ने ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more