Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच पोस्टर वार (Poster War) जारी है। बीजेपी ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें यूएसए की एक वेब सीरीज ‘प्रिजन ब्रेक’ के पोस्टर के साथ सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई गई है। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘प्रिजन में ब्रेक’....... “आप सरकार के सौजन्य से तिहाड़ में आराम, कायाकल्प, आनंद लें।”
In USA: Prison Break series
In Delhi: Prison (में) Break series
Relax , Rejuvenate, Rejoice in Tihar courtesy AAP govt. pic.twitter.com/Ro99nmG90G
आपको बता दें कि सत्येन्द्र जैन की जेल के अंदर से मसाज वीडियो और फिर अच्छा खाना खाने वाली वीडियो सामने आ चुकी है। यही नहीं, एक वीडियो ऐसी भी सामने आई, जिसमे एक अधिकारी सत्येन्द्र जैन से मिलते हुए नजर आ रहे है। कुल मिलकर चार वीडियो सामने आ चुकी है। जिसके बाद इन वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर हो गई है और सत्येन्द्र जैन के जरिए सीएम केजरीवाल और मनीष सीसोदिया पर जमकर निशाना भी साध रही है। बीजेपी पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर तंज कसती हुई भी दिखाई दे रही है।
Weather Update : 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव,IMD ...
Evolution of Indian Wedding Cards| Then v/s Now| Printed Cards v/s E-Cards | Her Zindagi ...
Weather Update: अब ठंड से मिलेगी राहत, कई जगहों पर बारिश की संभावना, जानिए- कैसा ...
Weather Update: Delhi-NCR में कब तक सताएंगी ठंडी हवाएं, कब बदलेगा मौसम | IMD Weather ...