उत्तर प्रदेश के कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिंदा जलने से मां-बेटी की मौत हो गई है, पुलिस का कहना है कि आग मां बेटी ने खुद लगाई थी लेकिन परिवार वालों का कहना है कि ये आग पुलिस ने लगाई थी। इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी पर सभी पार्टी हमला कर रही है। मीम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दूसरे पर हमला बोल रहे है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली। ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहते हैं संविधान से नहीं। भाजपा सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहते।” बीजेपी की बुलडोजर कार्यवाई पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एआईएमआईएम प्रमुख की बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने उनपर जवाबी हमला बोल दिया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ओवैसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है। वे कभी कायदे की बात नहीं करते। जिन्ना तो चले गए जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं। मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं। आज तक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेंका गया होगा।”